
मेरठ

मेरठ जनपद के किठौर थाना क्षेत्र के कासमपुर माछरा गांव में एक युवक पर ईंट से जानलेवा हमला करने का 6 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅयस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।

मेरठ जनपद के किठौर थाना क्षेत्र के कासमपुर माछरा गांव में एक युवक पर ईंट से जानलेवा हमला करने का 6 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित सुंदर खेत से लौट रहा था, तभी पुरानी रंजिश के चलते उस पर हमला किया गया।
सुंदर के पिता मुनेश की शिकायत पर पुलिस ने तीन आरोपियों— रिंकू, आदेश (दोनों कासमपुर माछरा निवासी) और रॉबिन (नंगली अब्दुल्ला निवासी)— के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। किठौर इंस्पेक्टर प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाश कर रही है। हमले में सुंदर गंभीर रूप से घायल हुआ है।
मेरठ में कपड़ा कारोबारी से बदसलूकी मामला: 3 और आरोपी गिरफ्तार, बलवे की धाराएं बढ़ींhttps://t.co/L2FwGqIngg
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 23, 2025







