



अमेठी
अमेठी में एक सनसनी खेज वारदात सामने आई है। जहां अज्ञात बदमाशों ने एक युवक की निर्मम हत्या कर दिया है। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
मंगलवार की रात जिले के संग्राम पुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पून्नपुर में एक 22 वर्षीय दलित युवक की अज्ञात बदमाशों ने धार दार हथियार से गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी। सुबह युवक का लहुलुहान शव घर से कुछ दूर पड़ा मिला। हत्यारों ने युवक के हाथ पांव रस्सी से बांध कर मुंह में कपड़ा ठूंस दिया था। जिससे उसकी आवाज बाहर न आए।
उक्त हत्याकांड की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है।
पूरे रामा चौहान का पूरवा मजरे पून्नपुर निवासी विनोद कुमार ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया है कि उसका भतीजा सागर रात दस बजे परिवार वालों के साथ छत पर लेटा था। रात्रि में जब वह दिखाई नहीं पड़ा तो घर वाले इधर उधर उसकी तालाश करना शुरू कर दिए।
छानबीन के बाद भी जब उसका कोई सुराग नहीं मिला तो युवक के मोबाइल पर फोन लगाया गया, किन्तु उसका मोबाइल बंद था। बुधवार की सुबह जब युवक का शव लहुलुहान स्थिति में मिला तो परिजनों के तो होश उड़ गए और घर में कोहराम मच गया।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ऐतिहासिक जीत के बाद बेंगलुरु में जश्न का सैलाब, आतिशबाजी और दीवाली जैसा माहौल pic.twitter.com/EWCmvg7v8j
— Voice of News 24 (@VOfnews24) June 4, 2025