



गोरखपुर
आज शनिवार को सुबह गोरखपुर में खजनी क्षेत्र के रावतदाढ़ी में लखनऊ से चलकर आई NIA टीम की बड़ी छापेमारी करने का मामला प्रकाश में आया है।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
आज शनिवार को सुबह गोरखपुर में खजनी क्षेत्र के रावतदाढ़ी में लखनऊ से चलकर आई NIA टीम की बड़ी छापेमारी करने का मामला प्रकाश में आया है।
वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 संवादाता के मुताबिक करीब 30 वर्षों से बैंकाॅक में रहने वाले पन्नेलाल यादव के घर सुबह लखनऊ से चलकर आई NIA की विशेष टीम ने रेड डाली है। बताया जा रहा है कि पन्नेलाल के खाते से संदिग्ध लेन-देन के मामले में NIA की टीम जांच-पड़ताल कर रही है। इस दौरान टीम ने पन्नेलाल के बड़े भाई मुन्नीलाल यादव से भी पूछताछ करने के साथ-साथ तारामंडल स्थित आवास पर भी NIA की छापेमारी की गई है।
उक्त टीम ने दस्तावेज और लैपटॉप कब्जे में लेकर खंगालने में लगी हुई है। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि इस छापेमारी के दौरान क्या उस सुराग तक टीम पहुंच पाती है? जिसकी वजह से पन्नेलाल के घर में रेड पड़ी है।
अब सवाल यह है कि आखिर ये छापेमारी क्यों हुई है? इसके पीछे क्या कुछ राज छिपा है? मामले पर आरोपों तथा संदिग्ध कारणों का पर्दा कब बेनकाब होगा? इन सभी बिंदुओं पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।
झांसी में एक शादी समारोह उस समय अखाड़े में तब्दील हो गया जब मामूली सी बात पर मेहमान आपस में भिड़ गए। बताया जा रहा है कि कूलर के सामने खड़े होने को लेकर शुरू हुआ विवाद pic.twitter.com/zdUNcwYNgu
— Voice of News 24 (@VOfnews24) May 31, 2025