
महराजगंज

मराजगंज जनपद के घुघली थाना क्षेत्र के बेलवा टीकर नहर के पास बृहस्पतिवार रात एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

महराजगंज जनपद के घुघली थाना क्षेत्र के बेलवा टीकर नहर के पास बृहस्पतिवार रात एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। उसे किसी अज्ञात भारी वाहन ने टक्कर मार दी थी।
जानकारी के अनुसार बताते चले की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन शव बुरी तरह कुचला होने के कारण रात में पहचान नहीं हो सकी और शव को मर्चरी हाउस भेज दिया गया।
शुक्रवार सुबह, मृतक की पहचान हो गई। घुघली थाना क्षेत्र के पुरैना खंडी निवासी सरिता देवी ने थाने पहुंचकर शव की पहचान अपने पति खूबलाल पुत्र झाड़ू के रूप में की। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव बुरी तरह कुचल गया था, जिसके कारण चेहरा पहचान में नहीं आ रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
राष्ट्रीय एकता दिवस: थाना बरगदवा में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन, पुलिसकर्मियों ने लगाई दौड़https://t.co/BCx9vUwqIr
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 31, 2025







