
सिद्धार्थनगर

इस हृदय विदारक दुर्दशा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने प्रशासन में हड़कंप मचा दिया है।।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

सिद्धार्थनगर जनपद के बढ़नी विकासखंड के ग्राम पंचायत परसोहिया के टोला लंगड़ी में स्थित गौशालाओं की स्थिति अत्यंत चिंताजनक और हृदय विदारक बनी हुई है। गौवंश के संरक्षण के लिए किए जा रहे सरकारी दावों के विपरीत, यहां गायें भूख, पानी की कमी और उचित देखभाल न मिलने के कारण घुट-घुट कर मरने को मजबूर हैं।
इस हृदय विदारक दुर्दशा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने प्रशासन में हड़कंप मचा दिया है।
स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी और उच्चाधिकारियों से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। उनका कहना है कि प्रशासन केवल सड़कों पर दिखावे के लिए कार्यक्रम आयोजित करता है, जबकि माननीय मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट गौशालाओं में गायों की वास्तविक स्थिति पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिससे क्षेत्र में भारी आक्रोश व्याप्त है।
#breakingnews #news #ख़बर1इंडिया #ख़बर1इंडिया #breakingnews #सिद्धार्थनगर #सिद्धार्थनगर #latestnews #breaking #voiceofnews24 pic.twitter.com/Zw65LVtIHd
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 13, 2025







