
मेरठ

मेरठ जनपद के करवाचौथ की रात मेरठ में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं। मेरठ,जनपद के करवाचौथ की रात मेरठ में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं।

मेरठ जनपद के करवाचौथ की रात मेरठ में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं। स्कूटी से जा रहे भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता के भांजे को तेज रफ्तार कार ने इतनी भीषण टक्कर मारी कि स्कूटी के परखच्चे उड़ गए। टक्कर के बाद युवक की दर्दनाक मौत हो गई।
हादसे का विवरण
कीर्तिनगर फेज-1 निवासी मोहित चौहान (38) गुरुवार रात करीब 9 बजे लावड़-सोफीपुर मार्ग से अपनी स्कूटी पर जा रहे थे। सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर की तीव्रता: टक्कर इतनी भीषण थी कि मोहित की स्कूटी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मोहित लगभग तीन फीट हवा में उछलकर सिर के बल सड़क पर गिरे।
चालक फरार: हादसे के तुरंत बाद, आरोपी कार चालक अपनी क्षतिग्रस्त कार मौके पर ही छोड़कर भाग निकला।
राहगीरों ने आनन-फानन में मोहित को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
परिवार में मातम
मोहित की मौत की खबर जैसे ही उनके घर पहुंची, करवाचौथ का व्रत कर रही उनकी पत्नी बेसुध हो गईं। पूरे परिवार में कोहराम मच गया। मोहित चौहान रिश्ते में स्थानीय भाजपा नेता के भांजे थे, जिसके कारण यह घटना और भी चर्चा में आ गई।
पुलिस की कार्रवाई
महिला वर्ल्ड कप 2025: भारत को मिली पहली हार, साउथ अफ्रीका ने रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से हरायाhttps://t.co/0U1jyUMSF2
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 10, 2025







