
सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर जनपद के बांसी कोतवाली क्षेत्र में एक बिरयानी सेंटर संचालक को दबंगों ने बेरहमी से पीटा,पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

सिद्धार्थनगर जनपद के बांसी कोतवाली क्षेत्र में एक बिरयानी सेंटर संचालक को दबंगों ने बेरहमी से पीटा, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना बीती रात करीब 10 बजे के बाद की बताई जा रही है, जिसने इलाके में सनसनी फैला दी है।
जानकारी के अनुसार बताते चले बांसी एनएच-28 पर कचहरी चौराहे के पास ‘दिल्ली चिकन चाइनीज’ के नाम से दुकान चलाने वाले पीड़ित को दबंगों ने दुकान से खींचकर बर्बरतापूर्ण तरीके से पीटा। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि दबंग हाकी, करछी और पलटा जैसे सामानों से पीड़ित पर लगातार हमला कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि यह विवाद पीड़ित द्वारा आरोपी से चिकन न लेने के कारण शुरू हुआ। चिकन सप्लायर ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया। पीड़ित ने इस संबंध में पुलिस को लिखित तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस अब वायरल वीडियो और तहरीर के आधार पर आरोपियों की तलाश और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। इस घटना ने क्षेत्र में कानून व्यवस्था और दबंगों के बढ़ते हौसलों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
सिद्धार्थनगर जनपद के बांसी में एक बिरयानी सेंटर संचालक को दबंगों ने बेरहमी से पीटा, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना बीती रात करीब 10 बजे के बाद की बताई जा रही है@Uppolice @siddharthnagpol pic.twitter.com/uqhWBnsPdZ
— Voice of News 24 (@VOfnews24) July 2, 2025







