
बागपत

बागपत जनपद में बालेनी थाना क्षेत्र के एक टोल प्लाजा पर हुए भीषण सड़क हादसे का लाइव सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।पूरी जानकारी के पढ़िए वाॅयस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

बागपत जनपद में बालेनी थाना क्षेत्र के एक टोल प्लाजा पर हुए भीषण सड़क हादसे का लाइव सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसने पूरी घटना की भयावहता को उजागर कर दिया है। इस दुर्घटना में दो बाइक सवारों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
ऐसे हुआ दर्दनाक हादसा
सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, यह हादसा टोल प्लाजा के पास हुआ:
फुटेज में दिखाई दे रहा है कि बाइक पर सवार तीन लोग पहले डिवाइडर से टकराकर सड़क पर गिर पड़े।
सड़क पर गिरने के ठीक बाद, पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार कैंटर ने तीनों बाइक सवारों को बुरी तरह कुचल दिया।
बागपत जनपद में बालेनी थाना क्षेत्र के एक टोल प्लाजा पर हुए भीषण सड़क हादसे का लाइव सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसने पूरी घटना की भयावहता को उजागर कर दिया है। इस दुर्घटना में दो बाइक सवारों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। pic.twitter.com/j5IwV1cJVa
— Voice of News 24 (@VOfnews24) November 10, 2025
इस भीषण टक्कर के कारण, बाइक सवारों में से दिनेश और नितिन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कैंटर चालक की तलाश में जुट गई है। यह लाइव वीडियो बालेनी थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा का बताया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश पुलिस में बड़ा फेरबदल,अपर पुलिस अधीक्षकों के तबादलेhttps://t.co/Aiusd6bQX1
— Voice of News 24 (@VOfnews24) November 9, 2025







