
बिहार
चाची ने लवर भतीजे संग लिए फेरे, रचाई शादी। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
दिल दहला देने वाली प्रेम कहानियां आप सभी बहुत सुनें होंगे, जो अब शायद खास से आम हो गया है। लेकिन बिहार राज्य की ऐसी प्रेम कहानी सामने आई है, जो बिहार ही नहीं पूरे देश में चर्चा हो रही है।
आपको बता दें कि बिहार के जमुई जिले के रहने वाले सचिन दूबे ने अपनी ही चाची आयुषी कुमारी से विवाह कर लिया है। आयुषी की पहली शादी 2021 में विशाल दूबे से हुई थी, जिससे उन्हें एक संतान भी है। अब आरुषि ने अपने भतीजे सचिन से गॉव के ही एक मन्दिर में शादी कर लिया है। अब ये शादी खूब वायरल हो रही है।
अब सवाल यह है कि गरीब, मजदूर अपने पत्नी को घर छोड़कर जीवकोपार्जन के लिए कैसे बाहर जायेंगे? जब घर में ही पत्नी का आशिक निकल रहा है, और शादी कर पुराने पति के हाथों से, नए आशिक की प्यार के जरिए उसके पत्नी को उससे छीन लिया जा रहा है।
महराजगंज : नौतनवां थाना अड्डा बाजार अंतर्गत हनुमानगढ़िया में पानी निकासी के लिए पड़ोसियों में हुआ था विवाद, एक पड़ोसी के घर आए कोल्हुई थाना क्षेत्र ग्राम सभा गुलरिहा के ग्राम प्रधान द्वारा दूसरे पड़ोसी को मार-पीट कर लहुलुहान करने का आरोप लगाया जा रहा है@Uppolice @maharajganjpol pic.twitter.com/jCL20CYZsw
— Voice of News 24 (@VOfnews24) June 21, 2025


