
महराजगंज

महराजगंज जनपद की ग्राम सभा कानापार के टोला दलित बस्ती में नया ट्रांसफार्मर लगाने और पुल से छठ घाट तक स्ट्रीट लाइटें बिछाने के कार्य पर सिंचाई विभाग ने रोक लगा दी थी। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

महराजगंज जनपद की ग्राम सभा कानापार के टोला दलित बस्ती में नया ट्रांसफार्मर लगाने और पुल से छठ घाट तक स्ट्रीट लाइटें बिछाने के कार्य पर सिंचाई विभाग ने रोक लगा दी थी, जिससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
इस मामले में कानापार के ग्राम प्रधान संजय साहनी ने आज जिलाधिकारी महराजगंज को एक पत्र के माध्यम से स्थिति से अवगत कराया। जिलाधिकारी ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल प्रभाव से सिंचाई विभाग को कार्य न रोकने और विकास कार्यों में बाधा न डालने का आदेश दिया है।

ग्राम प्रधान संजय साहनी ने बताया कि दलित बस्ती में बिजली की समस्या और छठ घाट तक रोशनी की व्यवस्था ग्रामीणों की लंबे समय से मांग थी। सिंचाई विभाग द्वारा कार्य रोके जाने से विकास कार्य बाधित हो रहे थे,ग्राम प्रधान संजय साहनी ने बताया कि दलित बस्ती में बिजली की समस्या और छठ घाट तक रोशनी की व्यवस्था ग्रामीणों की लंबे समय से मांग थी।
शिलांग में राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में मेघालय पुलिस ने गाजीपुर में मेडिकल प्रक्रिया पूरी करने के बाद सोनम रघुवंशी को अपनी कस्टडी में ले लिया है। मेघालय पुलिस अब सोनम रघुवंशी और मामले के अन्य पांच संदिग्ध आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर मेघालय के लिए रवाना होगी। pic.twitter.com/WoEmNKM2t4
— Voice of News 24 (@VOfnews24) June 9, 2025







