



सिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर जनपद के शोहरतगढ़ स्थित बानगंगा बैराज के पास नदी में आज दो युवकों के डूबने की दुखद सूचना मिली है।।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
सिद्धार्थनगर जनपद के शोहरतगढ़ स्थित बानगंगा बैराज के पास नदी में आज दो युवकों के डूबने की दुखद सूचना मिली है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक काशीराम कॉलोनी, तेतरी बाजार, सिद्धार्थनगर के रहने वाले हैं।
स्थानीय लोगों के अनुसार, घटना को चार घंटे बीत चुके हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा अभी तक कोई राहत कार्य शुरू नहीं किया गया है। इस वजह से मौके पर मौजूद लोगों में निराशा और चिंता का माहौल है।
फिलहाल डूबे हुए युवकों की पहचान और घटना की विस्तृत जानकारी का इंतजार है। स्थानीय लोग प्रशासन से जल्द से जल्द राहत और बचाव कार्य शुरू करने की मांग कर रहे हैं।
सिद्धार्थनगर जनपद के शोहरतगढ़ स्थित बानगंगा बैराज के पास नदी में आज दो युवकों के डूबने की दुखद सूचना मिली है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक काशीराम कॉलोनी, तेतरी बाजार, सिद्धार्थनगर के रहने वाले हैं।@Uppolice @siddharthnagpol pic.twitter.com/VCpPgfDq4k
— Voice of News 24 (@VOfnews24) May 24, 2025