
महराजगंज

महराजगंज के ठूठीबारी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आज चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत 2082 के अवसर पर हिन्दू नव वर्ष प्रतिपदा उत्सव के तहत भव्य पथ-संचलन निकाला गया।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

महराजगंज के ठूठीबारी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आज चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत 2082 के अवसर पर हिन्दू नव वर्ष प्रतिपदा उत्सव के तहत भव्य पथ-संचलन निकाला गया। इस पथ-संचलन में स्वयंसेवकों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे बुलंद किए, जिससे पूरे कस्बे में उत्साह का माहौल बना रहा।

पथ-संचलन शिशु विद्यालय जूनियर हाई स्कूल ठूठीबारी से शुरू होकर कस्बे के विभिन्न मार्गों से होते हुए ये निकला गया । इस दौरान स्थानीय लोगों ने स्वयंसेवकों पर पुष्प वर्षा की और उनका स्वागत किया जो अपने में एक अद्भु रहा
पथ-संचलन में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कई वरिष्ठ स्वयंसेवक शामिल थे, जिनमें कृष्णमोहन, आदित्य पाठक, ओमकार वर्मा, नवरत्न निगम, विनय, आदित्य, संतोष गुप्ता, राजू मद्धेशिया, अनन्त रौनियार समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे। यह आयोजन हिन्दू नववर्ष के उपलक्ष्य में एकता और भाईचारे की भावना को बढ़ावा देने का प्रतीक था।
“गांव की कटिंग चाय” मासिक पत्रिका,मां,बेटा, शराब, फावड़ा और हत्या, जानें क्या है? इन सभी में संबंध, हैरान कर देने वाले कुछ रोचक तथ्य एवं महत्वपूर्ण घटनाएं, हृदय को झकझोर देने वाली ये मासिक पत्रिका एक बार जरूर पढ़ें।https://t.co/8CU2pm7rBn
— Voice of News 24 (@VOfnews24) March 10, 2025







