



महराजगंज
महराजगंज जनपद के ठूठीबारी पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 100 शीशी नेपाली शराब बरामद की है।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
महराजगंज जनपद के ठूठीबारी पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 100 शीशी नेपाली शराब बरामद की है और एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक श्री सोमेन्द्र मीणा के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अवैध तस्करी रोकथाम अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी निचलौल अनुज कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में, थानाध्यक्ष महेन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह सफलता हासिल की।
आज लक्ष्मीपुर चौकी प्रभारी नवनीत नागर अपनी टीम के साथ गश्त कर रहे थे। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, पुलिस टीम ने नो मेंस लैंड से गण्डक नदी की ओर जाने वाले चकरोड पर इन्नर गुप्ता के आम के बाग के पास ग्राम लालपुर में सुबह करीब 4:35 बजे एक साइकिल सवार को रोका। तलाशी लेने पर साइकिल पर लदे एक जूट के बोरे से 90 शीशी और साइकिल के हैंडल पर लटके एक पीले झोले से 10 शीशी नेपाली शराब (किशमिश सौंफ मिश्रित) बरामद हुई।
पुलिस ने मौके से अभियुक्त अशोक यादव पुत्र स्व० जनार्दन, उम्र लगभग 25 वर्ष, निवासी ग्राम डिगही, थाना ठूठीबारी, जनपद महराजगंज को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में थाना ठूठीबारी में मु0अ0सं0 58/25 धारा 60/63 उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
महराजगंज: सोनौली कोतवाली क्षेत्र के एसएसबी मार्ग पर एक ट्रक ड्राइवर और एक ई-रिक्शा चालक के बीच गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद हो गया। यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों सरेराह मारपीट पर उतर आए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।@maharajganjpol pic.twitter.com/7N55ghhrub
— Voice of News 24 (@VOfnews24) May 17, 2025