



महराजगंज
महराजगंज जनपद के जिलाधिकारी अनुनय झा ने आज शनिवार को ग्राम करौता और मिठौरा का दौरा किया ,पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
महराजगंज जनपद के जिलाधिकारी अनुनय झा ने आज शनिवार को ग्राम करौता और मिठौरा का दौरा किया, जहां उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत निर्मित पेयजल परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। दौरे के दौरान उन्होंने कार्यों की गुणवत्ता और परियोजना की प्रगति का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्थानीय ग्रामीणों से बातचीत कर जलापूर्ति की स्थिति और योजना के प्रभाव के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने जल की गुणवत्ता की मौके पर जांच भी कराई और ग्रामीणों से मिली फीडबैक के आधार पर योजना की प्रभावशीलता का मूल्यांकन किया।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन की योजनाएं समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरी की जाएं, ताकि ग्रामीणों को स्वच्छ और निरंतर जल आपूर्ति सुनिश्चित हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
दौरे के दौरान ग्रामीणों ने जिलाधिकारी के सामने अपनी समस्याएं भी रखीं, जिन पर उन्होंने शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया। स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ेगी।
महराजगंज: सोनौली कोतवाली क्षेत्र के एसएसबी मार्ग पर एक ट्रक ड्राइवर और एक ई-रिक्शा चालक के बीच गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद हो गया। यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों सरेराह मारपीट पर उतर आए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।@maharajganjpol pic.twitter.com/7N55ghhrub
— Voice of News 24 (@VOfnews24) May 17, 2025