
बलरामपुर

बलरामपुर जनपद के ललिया थाना क्षेत्र के बनकटवा खुर्द पतक्षी गांव के पास बुढ़ी राप्ती नदी पुल के नीचे आज शनिवार सुबह एक युवक का शव बरामद हुआ।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

बलरामपुर जनपद के ललिया थाना क्षेत्र के बनकटवा खुर्द पतक्षी गांव के पास बुढ़ी राप्ती नदी पुल के नीचे आज शनिवार सुबह एक युवक का शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान गांव के ही रहने वाले 40 वर्षीय अनूप कुमार श्रीवास्तव के रूप में हुई है।
मृतक की पत्नी कंचन श्रीवास्तव ने पुलिस को बताया कि अनूप शराब के आदी थे और शुक्रवार रात करीब 11 बजे पुल पर बैठे थे। इसी दौरान वह अचानक नीचे गिर गए, जिससे पत्थरों पर गिरने से उनके सिर में गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
शनिवार सुबह स्थानीय लोगों ने शव को देखकर डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों ने बताया कि शव के दाहिने कंधे का मांस गायब था, जिससे आशंका जताई जा रही है कि किसी जंगली जानवर ने उसे क्षति पहुंचाई है।
थाना प्रभारी सत्येंद्र वर्मा ने बताया कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और फॉरेंसिक टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया है। साक्ष्य जुटाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस दुखद घटना से गांव में शोक की लहर है और मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
महराजगंज: सोनौली कोतवाली क्षेत्र के एसएसबी मार्ग पर एक ट्रक ड्राइवर और एक ई-रिक्शा चालक के बीच गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद हो गया। यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों सरेराह मारपीट पर उतर आए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।@maharajganjpol pic.twitter.com/7N55ghhrub
— Voice of News 24 (@VOfnews24) May 17, 2025







