
स्पोर्ट्स डेस्क
आईपीएल 2025 का 58वां मुकाबला आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
आईपीएल 2025 का 58वां मुकाबला आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। यह रोमांचक मुकाबला बेंगलुरु के घरेलू मैदान, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।
यह इस सीजन में दूसरा मौका होगा जब ये दोनों टीमें एक-दूसरे के सामने होंगी। इससे पहले सीजन के पहले ही मैच में बेंगलुरु ने कोलकाता को 7 विकेट से शिकस्त दी थी।
अंक तालिका की बात करें तो RCB इस समय दूसरे पायदान पर है और इस मैच को जीतकर नॉकआउट में अपनी जगह और पक्की करना चाहेगी। बेंगलुरु ने अब तक 11 मैचों में 8 जीत दर्ज करते हुए 16 अंक हासिल किए हैं। हालांकि, गुजरात भी इतने ही मैचों में इतनी ही जीत के साथ पहले स्थान पर है, लेकिन उनका नेट रन रेट बेंगलुरु से थोड़ा बेहतर है।
दूसरी ओर, कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए यह मुकाबला प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। 12 मैचों में 6 हार झेल चुकी KKR के लिए यह ‘करो या मरो’ की स्थिति वाला मैच है। यदि कोलकाता आज का मैच हार जाती है, तो वह आधिकारिक रूप से प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली चौथी टीम बन जाएगी।
ऐसे में आज शाम बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-12
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरुः
रजत पाटादीर (कप्तान), जैकब बैथेल, विराट कोहली, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी, यश दयाल, सुयश शर्मा, मयंक अग्रवाल।
कोलकाता नाइट राइडर्स :
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), सुनील नरेन, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी/मनीष पांडे, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, एनरिक नॉर्त्या/स्पेंसर जॉनसन।
“गांव की कटिंग चाय” मासिक पत्रिका,पति पत्नी और वो, जानें क्या है? इन सभी में संबंध, हैरान कर देने वाले कुछ रोचक तथ्य एवं महत्वपूर्ण घटनाएं, हृदय को झकझोर देने वाली ये मासिक पत्रिका एक बार जरूर
— Voice of News 24 (@VOfnews24) April 18, 2025


