Voice Of News 24
08 Oct 2024 08:51 PM
शिक्षार्थियों के प्रतियोगी परीक्षा हेतु सामान्य ज्ञान के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर। सामान्य ज्ञान का कोई भी परीक्षा हो यहां से प्रश्न बनना तय। पढ़िए वाॉयस ऑफ न्यूज 24 लाइब्रेरी के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर।
1- ऐसा कौन सा जानवर है जिसके 8 आंखें होती हैं?
उत्तर– मकड़ियों और ऑक्टोपस दोनों की आठ आंखें होती हैं
2-कौन से फल के बीज खाने से बिल्ली की मौत हो जाती है?
उत्तर-पके फल को छोड़कर चेरी के पौधे के सभी हिस्से बिल्लियों के लिए जहरीले माने जाते हैं। इसमें बीज, तना और पत्तियां शामिल हैं।
3-कौन सा जानवर जीभ से शिकार करता है?
उत्तर-गिरगिट की जीभ काली रंग की होती है और यह अपनी जीभ को बाहर निकालकर शिकार को पकड़ने में सक्षम होता है।
4-किस जानवर के पेट में दांत होते हैं?
उत्तर-झींगुरों और केकड़ों के पेट में दांत होते हैं। इनका इस्तेमाल भोजन को कुचलने के लिए किया जाता है, लेकिन भूत केकड़ों में इनका एक अजीब दूसरा काम भी होता है: शोर मचाना जिससे शिकारियों को दूर भगाया जा सके
5-कौन सा जानवर जीभ से सांस लेता है?
उत्तर-सांप एक ऐसा जीव के है, जो अपनी जीभ से सांस लेता है.
6-कौन सा जानवर जीभ से सांस लेता है?
उत्तर- सांप एक ऐसा जीव के है, जो अपनी जीभ से सांस लेता है.
➡️सिद्धार्थनगर के इटवा थाना क्षेत्र की घटना
➡️सर्राफा व्यवसायी से डेढ़ किलो चांदी लेकर फरार टप्पेबाज
➡️बाइक की डिक्की तोड़कर डेढ़ किलो चांदी लेकर फरार
➡️इटवा चौराहे के पास हुई घटना जांच में जुटी इटवा पुलिस@Uppolice @siddharthnagpol pic.twitter.com/gIYmYctElK— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 7, 2024