
परतावल

महराजगंज जनपद के पनियरा क्षेत्र की ग्रामसभा कम्हरिया खुर्द में शुक्रवार को ग्रामीणों के लिए एक निःशुल्क मेडिकल कैंप का सफल आयोजन किया गया।पूरी जानकारी के पढ़िए वाॅयस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।

महराजगंज जनपद के पनियरा क्षेत्र की ग्रामसभा कम्हरिया खुर्द में शुक्रवार को ग्रामीणों के लिए एक निःशुल्क मेडिकल कैंप का सफल आयोजन किया गया। इस कैंप से 150 से अधिक मरीजों को विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा जांच और उपचार की सुविधा मिली।
विशेषज्ञों की टीम ने दी सेवाएं
इस स्वास्थ्य कैंप में वरिष्ठ चिकित्सकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की एक टीम मौजूद रही, जिन्होंने अपनी निःशुल्क सेवाएं प्रदान कीं।
उपचार: कैंप में 150 से अधिक मरीजों की जांच की गई और उन्हें निःशुल्क दवाइयाँ वितरित की गईं।
विशेषज्ञ: टीम में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. जमील अहमद, नेत्र विशेषज्ञ डॉ. एस.के. गुप्ता और ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. इजहारुल हक जैसे विशेषज्ञ शामिल रहे।
नियमित स्वास्थ्य जांच की अपील
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष एवं 319 पनियरा विधानसभा के भावी प्रत्याशी सरवर खान ने भी शिरकत की। उन्होंने लोगों से नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच कराने की अपील की ताकि समय रहते बीमारियों की पहचान और उपचार संभव हो सके।
ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे निःशुल्क कैंप उनके लिए वरदान हैं, क्योंकि इससे उन्हें घर के पास ही विशेषज्ञ उपचार की सुविधा मिल जाती है।
महराजगंज:अनियंत्रित DCM वाहन घर में घुसा, एक बेजुबान की मौत और लाखों का नुकसानhttps://t.co/wtKoYxzZrI@Uppolice @maharajganjpol
— Voice of News 24 (@VOfnews24) December 5, 2025







