
महराजगंज

महराजगंज जनपद के सोनौली भारत-नेपाल की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों ने सतर्कता दिखाते हुए एक बड़े फर्जीवाड़े का पर्दाफाश किया है।पूरी जानकारी के पढ़िए वाॅयस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।

महराजगंज जनपद के सोनौली भारत-नेपाल की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों ने सतर्कता दिखाते हुए एक बड़े फर्जीवाड़े का पर्दाफाश किया है। सोनौली स्थित आव्रजन कार्यालय पर फर्जी डिपार्चर स्टैम्प और गलत दस्तावेजों के साथ नेपाल के रास्ते कनाडा जाने का प्रयास कर रहे भारतीय मूल के एक कनाडाई नागरिक को गिरफ्तार किया गया है।
आव्रजन जांच में पकड़ा गया फर्जीवाड़ा
सोनौली थानाध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार युवक की पहचान विमल डांसि (निवासी मोहाली, पंजाब) के रूप में हुई है। वह भारतीय मूल का है और उसके पास कनाडा की नागरिकता है।
दस्तावेजों में गड़बड़ी: युवक पासपोर्ट लेकर सोनौली आव्रजन कार्यालय पहुंचा था। अधिकारियों ने जब उसके दस्तावेजों की सघन जांच की, तो गंभीर अनियमितताएं सामने आईं।
फर्जी स्टैम्प: उसके पासपोर्ट पर दिल्ली एयरपोर्ट का डिपार्चर स्टैम्प लगा था, लेकिन जांच में यह स्टैम्प फर्जी पाया गया।
ई-वीजा की खामियां: युवक ई-वीजा पर यात्रा कर रहा था, लेकिन उसके दस्तावेजों में भी कई खामियां और विसंगतियां पाई गईं।
नेपाल के रास्ते कनाडा जाने का था मंसूबा
आव्रजन अधिकारियों ने तुरंत इसकी सूचना सोनौली पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस टीम ने युवक को हिरासत में लिया।
पूछताछ में विमल डांसि ने स्वीकार किया कि वह नेपाल के रास्ते कनाडा जाने की कोशिश कर रहा था और इसी उद्देश्य से उसने पासपोर्ट पर फर्जी डिपार्चर स्टैम्प तैयार करवाया था। थानाध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि युवक ने ई-वीजा पर भी गलत तरीके से यात्रा करना स्वीकार किया है।
फर्जी नेटवर्क की तलाश
थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार युवक पर आव्रजन नियमों के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और अब इस बात का पता लगा रही है कि फर्जी स्टैम्प किसने और कहाँ तैयार किया, ताकि इस पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके।
महराजगंज:अनियंत्रित DCM वाहन घर में घुसा, एक बेजुबान की मौत और लाखों का नुकसानhttps://t.co/wtKoYxzZrI@Uppolice @maharajganjpol
— Voice of News 24 (@VOfnews24) December 5, 2025







