
ब्यूरो रिपोर्ट

हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और ‘ही-मैन’ के नाम से मशहूर धर्मेंद्र का आज सोमवार को निधन हो गया।पूरी जानकारी के पढ़िए वाॅयस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।

हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और ‘ही-मैन’ के नाम से मशहूर धर्मेंद्र का आज सोमवार को निधन हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक, 89 वर्षीय अभिनेता ने मुंबई स्थित अपने आवास पर दोपहर करीब 1 बजे अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से पूरे बॉलीवुड और देश भर में शोक की लहर दौड़ गई है।
लंबे समय से चल रहे थे बीमार
धर्मेंद्र लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे। उन्हें सांस लेने में परेशानी के चलते पिछले महीने ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 12 नवंबर को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी और घर पर ही उनका इलाज चल रहा था।
विले पार्ले श्मशान भूमि में अंतिम संस्कार
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, दिग्गज अभिनेता का अंतिम संस्कार मुंबई के विले पार्ले श्मशान भूमि (पवन हंस श्मशान घाट) में किया जा रहा है। अपने चहेते सितारे को अंतिम विदाई देने के लिए फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े दिग्गज श्मशान घाट पहुंच रहे हैं।
अंतिम संस्कार में उनके बेटे सनी देओल और बॉबी देओल के साथ-साथ पत्नी हेमा मालिनी और बेटी ईशा देओल भी मौजूद हैं। बॉलीवुड से अमिताभ बच्चन, आमिर खान समेत कई सेलेब्स अपने ‘ही-मैन’ को श्रद्धांजलि देने पहुँचे हैं।
65 साल का शानदार फिल्मी सफर
धर्मेंद्र का फ़िल्मी करियर 65 वर्षों से अधिक का रहा, जिसकी शुरुआत उन्होंने 1960 में फ़िल्म “दिल भी तेरा हम भी तेरे” से की थी। उन्होंने ‘शोले’ में वीरू, ‘चुपके चुपके’ में प्रोफ़ेसर परिमल त्रिपाठी और ‘धरमवीर’ जैसी फ़िल्मों में अविस्मरणीय भूमिकाएं निभाईं। उन्हें हाल ही में 2023 में ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ और 2024 में ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में भी देखा गया था। उनका निधन भारतीय सिनेमा के एक गौरवशाली युग का अंत है।
ट्रांसफॉर्मर से भिड़ी तेज रफ्तार पिकअप, कोटवा गांव की बिजली गुल, बड़ा हादसा टलाhttps://t.co/FLgEpa2GKC
— Voice of News 24 (@VOfnews24) November 24, 2025







