
अलीगढ़

अलीगढ़ जनपद के जट्टारी कस्बे के मुख्य बाजार में रविवार को अलीगढ़-पलवल रोड पर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक रोडवेज बस में अचानक आग लग गई।पूरी जानकारी के पढ़िए वाॅयस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।

अलीगढ़ जनपद के जट्टारी कस्बे के मुख्य बाजार में रविवार को अलीगढ़-पलवल रोड पर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक रोडवेज बस में अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद बस के भीतर से तेज धुआँ उठने लगा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
जैसे ही लोगों ने बस में आग और धुआँ देखा, उन्होंने बिना देर किए आनंद-फानन में सवारियों को बस से बाहर निकालना शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों की तत्परता से बस में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
स्थानीय निवासियों और बस स्टाफ ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आग बुझाने का प्रयास किया और समय रहते रोडवेज बस के भीतर लगी आग पर काबू पा लिया गया।
सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मेरठ SIR कार्य में तेजी लाने के लिए DM ने रोहटा ब्लॉक को रात 10 बजे तक खोलने का दिया निर्देशhttps://t.co/UrK1vNKJPW
— Voice of News 24 (@VOfnews24) November 23, 2025







