
महाराजगंज

महाराजगंज जनपद के निचलौल के वन रक्षक रामबचन साहनी ने आज शाम अपनी टीम के साथ टिकुलहिया जंगल में एक बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।पूरी जानकारी के पढ़िए वाॅयस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।

महाराजगंज जनपद के निचलौल के वन रक्षक रामबचन साहनी ने आज शाम अपनी टीम के साथ टिकुलहिया जंगल में एक बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।
उन्होंने सफलतापूर्वक चार कोबरा, चार अजगर और एक धामिन सहित कुल नौ सांपों को रेस्क्यू कर जंगल में सुरक्षित छोड़ा। इस दौरान उनके साथ फॉरेस्ट गार्ड धीरेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।
मऊ में हाइब्रिड मोड साइबर जागरूकता कार्यक्रम: डीआईजी ने दिए “फ्रॉड से बचाव” के टिप्सhttps://t.co/MEZpj3zyE5
— Voice of News 24 (@VOfnews24) November 17, 2025







