
चित्रकूट

चित्रकूट जिले के जिलाधिकारी (DM) आईएएस पुलकित गर्ग की सादगी भरी तस्वीर सामने आई है।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

चित्रकूट जिले के जिलाधिकारी (DM) आईएएस पुलकित गर्ग की सादगी भरी तस्वीर सामने आई है, जिसमें वह बेसिक शिक्षा विभाग के एक स्कूल में बच्चों के साथ दोपहर का भोजन (लंच) करते हुए नज़र आ रहे हैं।
DM गर्ग ने ज़मीन पर बैठकर छात्रों के साथ मिड-डे मील का भोजन किया। यह कदम प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सरकारी स्कूलों में व्यवस्थाओं के निरीक्षण और बच्चों के साथ सीधा संवाद स्थापित करने के प्रयासों को दर्शाता है। उनकी यह पहल बच्चों और शिक्षकों का मनोबल बढ़ाने वाला संदेश दे रही है।
आईएनएस इक्षक भारतीय नौसेना में शामिल, आत्मनिर्भरता की ओर अहम कदमhttps://t.co/y6LUrAuKJZ
— Voice of News 24 (@VOfnews24) November 6, 2025







