गाजियाबाद: प्रधान के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, बेटा भागा; हमलावर THAR और बाइक से आए

गाजियाबाद

गाजियाबाद जनपद के वेव सिटी थाना क्षेत्र के पूठी गांव में गुरुवार देर रात करीब 10 बजे ग्राम प्रधान वीरेंद्र यादव के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। पूरी जानकारी के पढ़िए वाॅयस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।

गाजियाबाद के वेव सिटी थाना क्षेत्र के पूठी गांव में गुरुवार देर रात करीब 10 बजे ग्राम प्रधान वीरेंद्र यादव के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। हमलावर THAR गाड़ी और बाइक से पहुंचे थे।

चुनावी रंजिश का आरोप
शिकायतकर्ता और प्रधान के बेटे अनुज यादव ने बताया कि वह घर के गेट पर खड़ा था तभी हमलावर पहुंचे और उसे देखते ही फायरिंग शुरू कर दी।

अनुज ने घर के अंदर छिपकर जान बचाई और पुलिस को सूचना दी।

हमले की वजह चुनावी रंजिश बताई जा रही है। अनुज का आरोप है कि उन्होंने पिछले चुनाव में ब्लॉक प्रमुख जितेंद्र का साथ नहीं दिया था, जिसके चलते वह बदला लेना चाहता है।

अनुज ने बताया कि ब्लॉक प्रमुख जितेंद्र के भतीजे नरेंद्र ने अपने साथियों सुनील और पवन यादव के साथ मिलकर रिवाल्वर और बंदूक से फायरिंग की।

पुलिस की कार्रवाई
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली।

पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को कब्जे में ले लिया है।

अनुज ने पहले भी ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने की FIR दर्ज कराई थी।

अनुज ने आरोप लगाया कि आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होने से वे लगातार आक्रामक हो रहे हैं, और उन्हें जान का खतरा है।

 

 

 

Voice Of News24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *