
गाजियाबाद

गाजियाबाद जनपद के वेव सिटी थाना क्षेत्र के पूठी गांव में गुरुवार देर रात करीब 10 बजे ग्राम प्रधान वीरेंद्र यादव के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। पूरी जानकारी के पढ़िए वाॅयस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।

गाजियाबाद के वेव सिटी थाना क्षेत्र के पूठी गांव में गुरुवार देर रात करीब 10 बजे ग्राम प्रधान वीरेंद्र यादव के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। हमलावर THAR गाड़ी और बाइक से पहुंचे थे।
चुनावी रंजिश का आरोप
शिकायतकर्ता और प्रधान के बेटे अनुज यादव ने बताया कि वह घर के गेट पर खड़ा था तभी हमलावर पहुंचे और उसे देखते ही फायरिंग शुरू कर दी।
अनुज ने घर के अंदर छिपकर जान बचाई और पुलिस को सूचना दी।
हमले की वजह चुनावी रंजिश बताई जा रही है। अनुज का आरोप है कि उन्होंने पिछले चुनाव में ब्लॉक प्रमुख जितेंद्र का साथ नहीं दिया था, जिसके चलते वह बदला लेना चाहता है।
अनुज ने बताया कि ब्लॉक प्रमुख जितेंद्र के भतीजे नरेंद्र ने अपने साथियों सुनील और पवन यादव के साथ मिलकर रिवाल्वर और बंदूक से फायरिंग की।
पुलिस की कार्रवाई
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली।
पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को कब्जे में ले लिया है।
अनुज ने पहले भी ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने की FIR दर्ज कराई थी।
अनुज ने आरोप लगाया कि आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होने से वे लगातार आक्रामक हो रहे हैं, और उन्हें जान का खतरा है।
महिला आयोग अध्यक्ष ने बलरामपुर जिला अस्पताल का निरीक्षण किया: अव्यवस्था देख अधिकारियों को फटकारhttps://t.co/mU4n6HXBky
— Voice of News 24 (@VOfnews24) November 7, 2025







