
त्रिलोकपुर (सिद्धार्थनगर)

सिद्धार्थनगर जनपद के त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के पकड़ी पठान गांव में एक व्यक्ति पर मंगलवार देर शाम अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

सिद्धार्थनगर जनपद के त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के पकड़ी पठान गांव में एक व्यक्ति पर मंगलवार देर शाम अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में गांव निवासी बिंदेश्वरी गौतम (मानते गौतम के पुत्र) गंभीर रूप से घायल हो गए।
परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें इटवा सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सिद्धार्थनगर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
त्रिलोकपुर थानाध्यक्ष रामदेव ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है। अज्ञात हमलावरों की तलाश की जा रही है और हमले के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।
महराजगंज:धानी बाजार के राप्ती घाट पर आस्था का सैलाब,कार्तिक पूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई पवित्र डुबकीhttps://t.co/qApSyXlSwO
— Voice of News 24 (@VOfnews24) November 5, 2025







