सिद्धार्थनगर:इटवा में भीषण सड़क हादसा चौखड़ा-बदलिया मार्ग पर ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर,14 वर्षीय बेटी की मौत,पिता गंभीर

सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर जिले के इटवा में बुधवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में 14 वर्षीय किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

सिद्धार्थनगर जिले के इटवा में बुधवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में 14 वर्षीय किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा इटवा के चौखड़ा-बदलिया मार्ग पर हुआ। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया।

रिश्तेदारी जाते समय हुआ हादसा

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, डुमरियागंज थाना क्षेत्र के रेहरा गांव निवासी ओम प्रकाश गुप्ता (56) अपनी बेटी लक्ष्मी (14) के साथ इटवा तहसील के रसूलपुर स्थित अपनी रिश्तेदारी में जा रहे थे। जब उनकी मोटरसाइकिल चौखड़ा के आगे बढ़ी, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि लक्ष्मी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, उनके पिता ओम प्रकाश गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को तुरंत इटवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।

चालक फरार, जांच शुरू

इटवा के एसएचओ संतोष तिवारी ने इस मार्ग दुर्घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है और एक घायल है। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया है। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई शुरू कर दी है, जबकि घायल पिता का इलाज जारी है। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश कर रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

 

Voice Of News 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *