महराजगंज:बैकुंठी धाम में आस्था का सैलाब: कार्तिक पूर्णिमा पर छोटी गंडक में हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

महराजगंज

आस्था और भक्ति के महापर्व कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर महराजगंज जनपद के घुघली नगर स्थित बैकुंठी धाम में बुधवार को श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट 

आस्था और भक्ति के महापर्व कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर महराजगंज जनपद के घुघली नगर स्थित बैकुंठी धाम में बुधवार को श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। छोटी गंडक नदी के तट पर हजारों भक्तों ने पवित्र स्नान कर पुण्य कमाया।

हर-हर गंगे के जयघोष

भोर से ही बैकुंठी धाम घाट पर “हर-हर गंगे” और “हर हर महादेव” के जयघोष गूंजने लगे। सूर्योदय होते ही पुरुष, महिलाएं और बच्चे सहित सभी आयु वर्ग के श्रद्धालुओं ने छोटी गंडक के शीतल जल में डुबकी लगाई। पवित्र स्नान के बाद भक्तों ने ध्यान, पूजा और दान कर पुण्य अर्जित किया।

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण बैकुंठी धाम का पूरा क्षेत्र किसी विशाल मेले में बदल गया। स्नान के उपरांत, भक्तों ने भगवान विष्णु और भगवान शिव के मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की, दीपदान किया और अपने परिवार की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की।

मेला और सुरक्षा व्यवस्था

पर्व को देखते हुए स्थानीय दुकानदारों ने फूल-माला, दीप, मिठाई और पूजा सामग्री की दुकानें सजाईं, जिससे पूरा क्षेत्र धार्मिक रंग में सराबोर हो गया। बच्चों ने भी इस दौरान लगे मेले का जमकर आनंद लिया।

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क रहा। नदी किनारे गोताखोर भी तैनात किए गए थे, जो किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार थे।

कार्तिक पूर्णिमा का धार्मिक महत्व

हिंदू धर्मग्रंथों में कार्तिक पूर्णिमा का विशेष धार्मिक महत्व बताया गया है। ऐसी मान्यता है कि इसी दिन भगवान विष्णु ने मत्स्यावतार धारण कर सृष्टि की रक्षा की थी। इस कारण इस तिथि को देव दीपावली के रूप में भी मनाया जाता है। मान्यता है कि इस दिन स्नान, दान और दीपदान करने से व्यक्ति को असीम पुण्य की प्राप्ति होती है और उसके सभी दुख दूर हो जाते हैं।

 

Voice Of News 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *