
महराजगंज

भारत-नेपाल सीमा से सटे महराजगंज जनपद में तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

भारत-नेपाल सीमा से सटे महराजगंज जनपद में तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। ठूठीबारी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर खुर्द गांव में मंगलवार शाम को निचलौल तहसीलदार अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी की गई, जिसमें 36 बोरी अवैध कॉफी के बीज बरामद किए गए हैं।
छापेमारी के दौरान, ये कॉफी बीज तीन अलग-अलग स्थानों से बरामद किए गए ,सद्दाम के घर से 18 बोरी,भोलू उर्फ इलियास के घर से 6 बोरी,मौलाहे के घर से6 बोरी
इस कार्रवाई के समय स्थानीय पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा। पुलिस ने बरामद किए गए अवैध कॉफी के बीज को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। यह छापेमारी सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध तस्करी पर नकेल कसने की दिशा में प्रशासन की सख्ती को दर्शाती है।
महराजगंज:धानी बाजार के राप्ती घाट पर आस्था का सैलाब,कार्तिक पूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई पवित्र डुबकीhttps://t.co/qApSyXlSwO
— Voice of News 24 (@VOfnews24) November 5, 2025







