
धानी बाजार

आस्था और भक्ति के महापर्व कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर आज।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

आस्था और भक्ति के महापर्व कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर आज, बुधवार को महराजगंज जनपद के धानी बाजार स्थित राप्ती नदी घाट पर श्रद्धालुओं का विशाल जनसैलाब उमड़ पड़ा।
पवित्र स्नान के लिए सुबह से ही राप्ती नदी के तट पर हजारों भक्त जुटने शुरू हो गए थे। शुभ मुहूर्त में, ‘हर-हर गंगे’ के जयघोष के बीच, श्रद्धालुओं ने राप्ती नदी के पवित्र जल में डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित किया।
हिंदू धर्मग्रंथों में कार्तिक पूर्णिमा के दिन स्नान-दान का विशेष महत्व बताया गया है। इस मान्यता के चलते, स्नान के उपरांत श्रद्धालुओं ने घाट पर दान-पुण्य किया और मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना की। राप्ती घाट पर उमड़ी भारी भीड़ के कारण पूरे क्षेत्र का माहौल भक्ति और उत्साह से सराबोर हो गया।
बलरामपुर:नाबालिग लड़की को बहला-फुसला कर भगाने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, अपहृता सकुशल बरामद https://t.co/rI30033QAH
— Voice of News 24 (@VOfnews24) November 4, 2025







