
महराजगंज

महराजगंज जनपद में विगत वर्षों की परंपरा को कायम रखते हुए, इस वर्ष भी ठूठीबारी ग्राम सभा के टोला सड़कहवाँ में कार्तिक मास के पावन अवसर पर आयोजित।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

महराजगंज जनपद में विगत वर्षों की परंपरा को कायम रखते हुए, इस वर्ष भी ठूठीबारी ग्राम सभा के टोला सड़कहवाँ में कार्तिक मास के पावन अवसर पर आयोजित एक महीने के प्रभात फेरी कार्यक्रम का आज कार्तिक पूर्णिमा के दिन भक्तिभाव के साथ समापन हो गया।
कार्तिकेय भगवान को समर्पित इस पूरे आयोजन के दौरान, कीर्तन मंडली द्वारा कस्बे के हर एक मंदिर का भ्रमण किया गया और लोगों ने मिलकर कीर्तन-भजन किया, जिससे पूरे टोले का माहौल भक्तिमय बना रहा।
समापन समारोह
आज, कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर, इस एक महीने तक चले प्रभात फेरी कार्यक्रम का विधिवत समापन किया गया। समापन के दौरान, आयोजन समिति द्वारा प्रत्येक कीर्तन मंडली के सदस्यों को अंग वस्त्र दान कर उन्हें सम्मानित किया गया।
इस आध्यात्मिक आयोजन को सफल बनाने में स्वामीनाथ चौधरी, सचिंद्र चौधरी, रामदुलारे सिंह, नमींद्र चौधरी, धीरज चौधरी, गौतम चौधरी, बेचन चौधरी, अशोक वर्मा, हजारी प्रसाद मद्धेशिया, रामप्रीत चौधरी, विजई चौधरी, महेश चौधरी, गोरख रौनियार, शिवनाथ पांडेय सहित कई अन्य लोगों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
बलरामपुर:नाबालिग लड़की को बहला-फुसला कर भगाने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, अपहृता सकुशल बरामद https://t.co/rI30033QAH
— Voice of News 24 (@VOfnews24) November 4, 2025







