
महराजगंज

आगामी गुरु नानक जयंती और कार्तिक पूर्णिमा के महापर्व को देखते हुए, जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने रोहिन नदी के प्रसिद्ध त्रिमुहानी घाट पर स्नान और मेला स्थल की तैयारियों का बुधवार को सघन निरीक्षण किया।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

आगामी गुरु नानक जयंती और कार्तिक पूर्णिमा के महापर्व को देखते हुए, जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने रोहिन नदी के प्रसिद्ध त्रिमुहानी घाट पर स्नान और मेला स्थल की तैयारियों का बुधवार को सघन निरीक्षण किया। इन त्योहारों पर अनुमानित 15 से 20 हजार श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए डीएम ने अधिकारियों को पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए।
सुरक्षा और सुविधाओं पर फोकस
निरीक्षण के दौरान, जिलाधिकारी ने सबसे पहले श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने एसडीएम सदर को निर्देश दिया कि स्नान के समय गोताखोरों की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाए। साथ ही, गहरे पानी में श्रद्धालुओं को जाने से रोकने के लिए घाट पर पुलिस व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया।
साफ-सफाई और यातायात के निर्देश
डीएम ने खंड विकास अधिकारी और जिला पंचायत राज अधिकारी (DPRO) को निर्देश दिया कि वे तत्काल घाट की साफ-सफाई करवाएं और ऊबड़-खाबड़ जमीन को समतल करें। इसके अलावा, रात में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रकाश की व्यवस्था तुरंत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए, जिलाधिकारी ने एसडीएम को हिदायत दी कि दुकानें रास्ते से हटकर लगवाई जाएं, ताकि श्रद्धालुओं को आने-जाने में कोई परेशानी न हो और मेले स्थल पर जाम की स्थिति पैदा न हो।इस अवसर पर एसडीएम सदर जितेंद्र कुमार, चौकी प्रभारी आईटीएम सहित पुलिस और अन्य संबंधित कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
बलरामपुर:नाबालिग लड़की को बहला-फुसला कर भगाने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, अपहृता सकुशल बरामद https://t.co/rI30033QAH
— Voice of News 24 (@VOfnews24) November 4, 2025







