
सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर जिले के बांसी थाना क्षेत्र अंतर्गत नौगढ़-बांसी मार्ग पर स्थित सिंचाई विभाग की एक बिल्डिंग को आज एक ट्रेलर गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

सिद्धार्थनगर जिले के बांसी थाना क्षेत्र अंतर्गत नौगढ़-बांसी मार्ग पर स्थित सिंचाई विभाग की एक बिल्डिंग को आज एक ट्रेलर गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि सिंचाई विभाग की बिल्डिंग का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई।
सूचना मिलने पर बांसी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कानूनी कार्रवाई में जुट गई है। फिलहाल, घटना में किसी जनहानि की सूचना नहीं है।
जनकारी के अनुसार बताते चले की सिद्धार्थनगर के इंदिरा नगर (गंगुली) स्थित मुख्य हाईवे मार्ग पर आज (शनिवार, 1 नवंबर) दोपहर करीब 11 बजे एक बड़ा हादसा हो गया। एचआर 39 सी 6382 नंबर की एक लारी (ट्रक) ने नियंत्रण खोकर सिंचाई विभाग के कार्यालय को टक्कर मार दी, जिससे बिल्डिंग का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
महराजगंज महोत्सव : ‘गलियां तेरी गलियां’ के प्रसिद्ध बाॅलीवुड गायक अंकित तिवारी और ‘तुम्हारी दौलत नई नई है’ ग़ज़ल के लोकप्रिय गायक कुमार सत्यम महोत्सव में लगायेंगे चार-चांदhttps://t.co/qkxyqN7bIN
— Voice of News 24 (@VOfnews24) November 1, 2025







