
महराजगंज

महराजगंज जनपद के निचलौल शहर के चर्चित प्रतिष्ठान माँ वैष्णो होलसेल मार्ट द्वारा पिछले एक माह से चल रही खरीदारी के अवसर पर आज रामलीला मैदान में एक भव्य लकी ड्रा का आयोजन किया गया।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

महराजगंज जनपद के निचलौल शहर के चर्चित प्रतिष्ठान माँ वैष्णो होलसेल मार्ट द्वारा पिछले एक माह से चल रही खरीदारी के अवसर पर आज रामलीला मैदान में एक भव्य लकी ड्रा का आयोजन किया गया।
महराजगंज जनपद के निचलौल शहर के चर्चित प्रतिष्ठान माँ वैष्णो होलसेल मार्ट द्वारा पिछले एक माह से चल रही खरीदारी के अवसर पर आज रामलीला मैदान में एक भव्य लकी ड्रा का आयोजन किया गया।
इस लकी ड्रा में प्रथम पुरस्कार के रूप में स्कूटी, द्वितीय पुरस्कार के रूप में वाशिंग मशीन, तृतीय पुरस्कार के रूप में एलईडी टीवी, सहित अनेकों पुरस्कार पाकर ग्राहक खुशी से झूम उठे।
इसी दौरान, मंच पर Voice of News 24 के रिपोर्टर संदीप पांडे, दीपक वर्मा और सज्जाद अली को शॉल और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में नगर अध्यक्ष शिवनाथ मद्धेशिया मौजूद रहे।
जनपद महराजगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) फरेंदा में स्वास्थ्य सेवाएँ पूरी तरह चरमरा गई हैं। मरीजों को, विशेषकर महिलाओं को, इलाज के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है, जबकि अस्पताल में महिला चिकित्सक का पता नहीं है।@CMOfficeUP @brajeshpathakup @DmMaharajganj pic.twitter.com/oSV93AT5xP
— Voice of News 24 (@VOfnews24) November 1, 2025







