
महराजगंज

महराजगंज जनपद का फरेंदा क्षेत्र लगातार चर्चा में बना रहता है। कभी स्वास्थ्य व्यवस्था में लापरवाही तो कभी स्वच्छता अभियान की उड़ती धज्जियों के कारण चर्चाओं का बाजार गर्म हो जाता है।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

महराजगंज जनपद का फरेंदा क्षेत्र लगातार चर्चा में बना रहता है। कभी स्वास्थ्य व्यवस्था में लापरवाही तो कभी स्वच्छता अभियान की उड़ती धज्जियों के कारण चर्चाओं का बाजार गर्म हो जाता है।
आज फिर फरेंदा सीएचसी गंदगी और साफ-सफाई के नियमों को दे रही चुनौतियों को लेकर चर्चा में बन गया है। जब वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की टीम ग्राउंड जीरो से फरेंदा सीएचसी पर पहुंचकर हालत को देखा तो, जगह-जगह कूड़े-कचरे बिखरे हुए थे। परिसर में गंदगी का अंबार लगा हुआ था। यहां तक की नल के पास भी कूड़े-कचरे बिखरे पड़े थे, जो स्वास्थ्य विभाग में साफ-सफाई पर दिए जा रहे ध्यान की पोल खोलते और बदहाली के आंसू बहाते नजर आ रहे थे।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बिमारियों से छुटकारा पाने का एक उपयुक्त स्थान है, लेकिन साफ-सफाई को लेकर विभागीय लापरवाहियां ऐसे स्थान को बिमारियों का घर बना देती है।
‘स्वच्छ भारत मिशन’ और ‘स्वच्छता अभियान’ तथा ‘एक कदम स्वच्छता की ओर’ जैसे वादे और दावों का जमीनी हकीकत क्या है और सरकारी परियोजनाओं को स्वास्थ्य विभाग कितनी गंभीरता से पालन करता है? इससे अंदाजा लगाया जा सकता है।
अब देखना यह दिलचस्प होगा कि, विभागीय लापरवाहियों को उजागर करने के बाद भी अधिकारियों पर कोई असर पड़ेगा या फिर इससे संबंधित अधिकारी नजरें चुराकर इसे नजरअंदाज कर देंगे?
जनपद महराजगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) फरेंदा में स्वास्थ्य सेवाएँ पूरी तरह चरमरा गई हैं। मरीजों को, विशेषकर महिलाओं को, इलाज के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है, जबकि अस्पताल में महिला चिकित्सक का पता नहीं है।@CMOfficeUP @brajeshpathakup @DmMaharajganj pic.twitter.com/oSV93AT5xP
— Voice of News 24 (@VOfnews24) November 1, 2025







