महराजगंज महोत्सव में बॉलीवुड सिंगर असीस त्रिपाठी के गानों पर झूमे दर्शक,’केसरिया’, ‘मोह मोह के धागे’ जैसे सुपरहिट गानों ने बांधा समां

महराजगंज

महराजगंज महोत्सव में बॉलीवुड के मशहूर गायक असीस त्रिपाठी ने अपनी शानदार प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

महराजगंज महोत्सव में बॉलीवुड के मशहूर गायक असीस त्रिपाठी ने अपनी शानदार प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनके लोकप्रिय और हिट गानों पर दर्शक झूम उठे और पूरे माहौल में देर रात तक जबरदस्त जोश भरा रहा।

त्रिपाठी ने मंच पर ‘सैयरा’, ‘केसरिया तेरा इश्क है पिया’, ‘मोह मोह के धागे’ और ‘तू बन जा गली बनारस की’ जैसे सुपरहिट गाने गाए, जिसने श्रद्धालुओं और दर्शकों में जबरदस्त उत्साह पैदा किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी , उप जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। सदर विधायक और भारत सरकार के केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी भी अपने प्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं के साथ महोत्सव में उपस्थित रहे।

महोत्सव का शानदार आगाज हो चुका है और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर रखे हुए है। प्रशासनिक अधिकारी भी मंच पर हो रही प्रस्तुतियों का भरपूर आनंद लेते दिखे।

 

Voice Of News 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *