महराजगंज: ‘रन फॉर यूनिटी’ का भव्य आयोजन, SP सोमेंद्र मीना ने किया नेतृत्व,सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर पुलिस बल ने दिया राष्ट्रीय एकता का संदेश

महराजगंज

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आज 31 अक्टूबर महराजगंज पुलिस ने ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के उपलक्ष्य में ‘रन फॉर यूनिटी’ का सफल आयोजन किया।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट 

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आज 31 अक्टूबर महराजगंज पुलिस ने ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के उपलक्ष्य में ‘रन फॉर यूनिटी’ का सफल आयोजन किया।

इस दौड़ का नेतृत्व स्वयं पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने किया। दौड़ में अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, आरटीसी रिक्रूट्स और कोतवाली फोर्स सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।

जानकारी के अनुसार बताते चले की दौड़ नगर तिराहे से शुरू होकर मऊ पाकड़ तक चली, जहाँ प्रतिभागियों ने ‘भारत माता की जय’ और ‘सरदार पटेल अमर रहें’ के नारे लगाए।

एसपी सोमेंद्र मीना ने अपने संबोधन में कहा कि यह दौड़ राष्ट्रीय संकल्प का प्रतीक है और सरदार पटेल का देश को एकजुट करने का कार्य पुलिस प्रशासन के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों ने देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने का सामूहिक संकल्प लिया।

 

Voice Of News 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *