
महराजगंज

महराजगंज जनपद के परतावल क्षेत्र में पिछले 24 घंटे से हो रही बे-समय बारिश ने किसानों की चिंताएं कई गुना बढ़ा दी हैं।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

महराजगंज जनपद के परतावल क्षेत्र में पिछले 24 घंटे से हो रही बे-समय बारिश ने किसानों की चिंताएं कई गुना बढ़ा दी हैं। कटाई के लिए तैयार खड़ी धान की फसलें खेतों में पानी भर जाने के कारण झुक गई हैं, और कई स्थानों पर धान की बालियां सड़नी शुरू हो गई हैं, जिससे फसल बर्बादी की ओर बढ़ चली है।
किसानों की मेहनत पर पानी फिरता दिखाई दे रहा है। जिन किसानों ने धान की कटाई कर ली थी, उनकी फसल खलिहान में भीगकर खराब हो रही है, जबकि खेत में खड़ी फसलें पूरी तरह से पानी में डूब चुकी हैं। इससे उत्पादन और अनाज की गुणवत्ता दोनों पर गंभीर असर पड़ने की आशंका है।
स्थानीय किसान जयगोबिंद सिंह, नागेंद्र पाण्डेय और चन्दन ने बताया कि यह बारिश बिल्कुल भी अनुकूल नहीं है। उन्होंने आशंका व्यक्त की कि यदि बरसात कुछ घंटे और जारी रही, तो खेतों में खड़ी फसल पूरी तरह से चौपट हो जाएगी।
किसानों के अनुसार, धान की पैदावार घटने से बाजार में चावल की कीमतों में बढ़ोतरी होना तय है, जिसका असर आम जनता की रसोई पर भी पड़ेगा।
महराजगंज में भीषण हादसा: कार-बाइक की टक्कर में एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायलhttps://t.co/ZsWETDamJu
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 30, 2025







