
सिद्धार्थनगर

छठ महापर्व के उत्साह के बीच सिद्धार्थनगर के नबेल घाट पर एक दुखद घटना सामने आई है।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

छठ महापर्व के उत्साह के बीच सिद्धार्थनगर के नबेल घाट पर एक दुखद घटना सामने आई है, जहाँ नदी में डूबी एक बालिका का शव बुधवार की सुबह लगभग 38 घंटे के अथक प्रयास के बाद बरामद किया गया। यह हादसा सोमवार की शाम को हुआ था।
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम सभा नबेल निवासी जग्गू निषाद की बेटी पूजा अन्य श्रद्धालुओं के साथ नदी में स्नान करने और अर्घ्य देने गई थी, लेकिन दुर्भाग्यवश वह गहरे पानी की चपेट में आ गई और डूब गई।
घटना की खबर मिलते ही थाना कठेला समय माता पुलिस और गोताखोरों की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। गोताखोरों की टीम ने रातभर तलाशी अभियान चलाया, जिसके बाद बुधवार सुबह बालिका का शव नदी में तैरता हुआ पाया गया।
थाना अध्यक्ष अभय सिंह ने पुष्टि की है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। इस घटना से पूरे नबेल गाँव में शोक की लहर दौड़ गई है। मंगलवार को इटवा विधानसभा के विधायक और नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने भी शोक संतप्त परिवार से मिलकर सांत्वना दी और प्रशासन से उन्हें हरसंभव मदद पहुँचाने का आग्रह किया।
रोहित शर्मा ने रचा इतिहास: 38 साल की उम्र में पहली बार बने ICC वनडे के नंबर-1 बल्लेबाज,शुभमन गिल को पछाड़ हासिल किया मुकामhttps://t.co/ncqVpALAC0
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 29, 2025







