
महराजगंजन

महराजगंजन जनपद श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के धरमौली स्थित पेट्रोल पंप के पास शनिवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

महराजगंजन जनपद श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के धरमौली स्थित पेट्रोल पंप के पास शनिवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान यशपाल चौधरी (पुत्र दिनानाथ चौधरी, निवासी पड़री खुर्द, थाना चौक) के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, यशपाल चौधरी अपनी ससुराल लखिमा जा रहे थे। रात करीब 9:10 बजे जब वह धरमौली पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, तभी आगे चल रहे ट्रक (BR 03 GB 9466) के चालक ने तेज रफ्तार और लापरवाहीपूर्वक बिना संकेत दिए अचानक ब्रेक लगा दिया। इससे पीछे से आ रही मोटरसाइकिल (UP 56 AV 3209) ट्रक से बुरी तरह टकरा गई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि यशपाल चौधरी को गंभीर और प्राणघातक चोटें आईं। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें पहले सीएचसी परतावल, फिर जिला अस्पताल महराजगंज रेफर किया गया। हालत में सुधार न होने पर उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज और फिर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज जारी है।थाना श्यामदेउरवा पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मंदिर तोड़ने का विवाद और सांसद जगदंबिका पाल का विरोध, पड़ गया भारी? डीएम राजा गणपति आर के तबादले पर गर्माया चर्चाओं का बाजारhttps://t.co/fzoc4vtGLf
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 28, 2025







