रोहित शर्मा ने रचा इतिहास: 38 साल की उम्र में पहली बार बने ICC वनडे के नंबर-1 बल्लेबाज,शुभमन गिल को पछाड़ हासिल किया मुकाम

स्पोर्ट्स डेस्क

टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा ने हाल ही में एक शानदार उपलब्धि हासिल की है।सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

टीम इंडिया के दिग्गज ओपनर रोहित शर्मा ने हाल ही में एक शानदार उपलब्धि हासिल करते हुए आईसीसी वनडे रैंकिंग में दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज का ताज हासिल कर लिया है। 38 साल की उम्र में यह मुकाम हासिल करने वाले वह सबसे ज्यादा उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने भारतीय कप्तान शुभमन गिल को पीछे छोड़ते हुए यह ऐतिहासिक पायदान हासिल किया है।

सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा

रोहित शर्मा ने 38 साल और 182 दिन की उम्र में नंबर-1 पायदान पर पहुंचकर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सचिन ने यह कारनामा 2011 में 38 साल और 73 दिन की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में किया था। सबसे ज्यादा उम्र में नंबर-1 पर पहुंचने वाले तीसरे खिलाड़ी विव रिचर्ड्स हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित शर्मा का प्रदर्शन बेहतरीन रहा। उन्होंने तीन मैचों की वनडे सीरीज में दो शानदार पारियाँ (73 और नाबाद 123 रन) खेलकर टीम को जीत दिलाई। इसी प्रदर्शन के दम पर वह रैंकिंग में लंबी छलांग लगाते हुए अपने करियर के इस पड़ाव पर शीर्ष पर पहुंचे हैं।

यह उपलब्धि रोहित के लंबे करियर, निरंतरता और आक्रामकता का प्रमाण है। अब देखना दिलचस्प होगा कि वह अपने नंबर-1 के ताज को कितने समय तक बरकरार रख पाते हैं।

 

Voice Of News 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *