
ब्यूरो रिपोर्ट

बिहार विधानसभा चुनाव में विपक्षी महागठबंधन द्वारा ‘हर घर में सरकारी नौकरी’ के वादे पर सत्तारूढ़ एनडीए हमलावर है। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

बिहार विधानसभा चुनाव में विपक्षी महागठबंधन द्वारा ‘हर घर में सरकारी नौकरी’ के वादे पर सत्तारूढ़ एनडीए हमलावर है। इसी क्रम में अलीनगर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार और प्रसिद्ध लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने भी तेजस्वी यादव के इस ऐलान को ‘झूठा’ करार दिया है।
न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए मैथिली ठाकुर ने कहा, “मुझे तो यह समझ नहीं आ रहा है कि हर एक घर में सरकारी नौकरी कैसे मिल सकती है। सरकार के पास भी सरकारी नौकरियों में लिमिटेशन है।”
मैथिली ठाकुर ने स्पष्ट किया कि बिहार में रोजगार लाने के लिए इंडस्ट्री सेटअप करनी पड़ेंगी और बाहर से निवेशकों को लाना होगा, ताकि बड़ी इंडस्ट्री लगें और युवाओं को रोजगार मिले।
उन्होंने तेजस्वी यादव के वादे पर तंज कसते हुए आगे कहा, “हमें युवाओं के लिए कौशल विकास के लिए अभियान चलाने होंगे। वो बोल तो रहे हैं कि हर एक घर में सरकारी नौकरी दिला देंगे, लेकिन यह जादू जैसा है। यह न ही संभव है और न ही वास्तविक।” बीजेपी उम्मीदवार के इस बयान से चुनावी माहौल और गरमा गया है।
मंदिर तोड़ने का विवाद और सांसद जगदंबिका पाल का विरोध, पड़ गया भारी? डीएम राजा गणपति आर के तबादले पर गर्माया चर्चाओं का बाजारhttps://t.co/fzoc4vtGLf
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 28, 2025







