
ब्यूरो रिपोर्ट

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज बुधवार को हरियाणा के अंबाला एयर फोर्स स्टेशन पर भारत की पहली राफेल महिला फाइटर पायलट, स्क्वाड्रन लीडर शिवांगी सिंह से मुलाकात की।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज बुधवार को हरियाणा के अंबाला एयर फोर्स स्टेशन पर भारत की पहली राफेल महिला फाइटर पायलट, स्क्वाड्रन लीडर शिवांगी सिंह से मुलाकात की। यह मुलाकात उस समय हुई जब पांच महीने पहले पाकिस्तान के नेटवर्क्स ने झूठा दावा किया था कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान शिवांगी सिंह को पकड़ लिया गया है।
राष्ट्रपति मुर्मू ने मुलाकात के बाद शिवांगी सिंह के साथ उनकी फ्लाइट सूट में राफेल फाइटर जेट के सामने खड़ी एक मुस्कुराती हुई तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की, जिसने पाकिस्तान के फर्जी प्रचार को पूरी तरह खारिज कर दिया।
कौन हैं शिवांगी सिंह?
उत्तर प्रदेश के वाराणसी की रहने वाली शिवांगी ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से पढ़ाई की और एनसीसी एयर विंग से जुड़ीं।
वह 2017 में वायुसेना की दूसरी महिला फाइटर पायलट बैच का हिस्सा बनीं।
उन्होंने करियर की शुरुआत MiG-21 बाइसन से की और 2020 में राफेल उड़ाने वाली भारत की पहली महिला बनीं।
वर्तमान में वह अंबाला में तैनात राफेल स्क्वाड्रन ‘गोल्डन एरोज’ (17 स्क्वाड्रन) का हिस्सा हैं।
पाकिस्तान का झूठा दावा हुआ बेनकाब
मई में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया था। इसके बाद पाकिस्तानी मीडिया और सोशल हैंडल्स ने फर्जी खबर फैलाई थी कि भारत का एक राफेल विमान गिराया गया है और उसकी महिला पायलट शिवांगी सिंह को पकड़ लिया गया है।
भारत सरकार की फैक्ट-चेक यूनिट ने तभी इस दावे को झूठा करार दिया था और वायुसेना ने पुष्टि की थी कि शिवांगी ड्यूटी पर हैं। आज राष्ट्रपति के साथ उनकी सार्वजनिक तस्वीर ने पाकिस्तान के झूठे प्रोपेगेंडा की हकीकत दुनिया
मंदिर तोड़ने का विवाद और सांसद जगदंबिका पाल का विरोध, पड़ गया भारी? डीएम राजा गणपति आर के तबादले पर गर्माया चर्चाओं का बाजारhttps://t.co/fzoc4vtGLf
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 28, 2025







