
सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर जनपद में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी.एन. की अध्यक्षता में आज बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मतदाता सूचियों के विशेष पुनरीक्षण को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

सिद्धार्थनगर जनपद में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी.एन. की अध्यक्षता में आज बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मतदाता सूचियों के विशेष पुनरीक्षण को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह पुनरीक्षण 01 जनवरी 2026 की अर्हता तिथि के आधार पर किया जा रहा है, ताकि कोई भी पात्र नागरिक मतदान के अधिकार से वंचित न रहे।
बैठक में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि और संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने सभी दलों से निर्वाचन कार्य में सहयोग का आह्वान किया और 4 नवंबर 2025 तक अपने बूथ लेवल एजेंट (BLA) नियुक्त कर जानकारी देने का अनुरोध किया।
पुनरीक्षण की प्रक्रिया
जिलाधिकारी ने बताया कि बूथ लेवल अधिकारी (BLO) 4 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक घर-घर जाकर गणना प्रपत्रों का वितरण करेंगे। भरे हुए प्रपत्रों को जमा करने के बाद सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त बूथों पर उनका सत्यापन करेंगे।
जिलाधिकारी बैठक के दौरान, जिला निर्वाचन अधिकारी ने विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम की विस्तृत समय-सारिणी भी साझा की। इसके अनुसार, 28 अक्टूबर से 3 नवंबर 2025 तक प्रशिक्षण और गणना प्रपत्रों का मुद्रण होगा। 4 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर गणना प्रपत्रों का वितरण किया जाएगा।
निर्वाचक नामावली का आलेख्य प्रकाशन 9 दिसंबर 2025 को होगा। दावे और आपत्तियां 9 दिसंबर 2025 से 8 जनवरी 2026 तक दर्ज की जा सकेंगी। इन दावों और आपत्तियों की सुनवाई, सत्यापन और निस्तारण की प्रक्रिया 9 दिसंबर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक चलेगी। अंततः, निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 7 फरवरी 2026 को किया जाएगा।
मंदिर तोड़ने का विवाद और सांसद जगदंबिका पाल का विरोध, पड़ गया भारी? डीएम राजा गणपति आर के तबादले पर गर्माया चर्चाओं का बाजारhttps://t.co/fzoc4vtGLf
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 28, 2025







