
गोरखपुर

गोरखपुर जनपद के पीपीगंज थाना क्षेत्र में दो दिन पहले ई-लाइब्रेरी में पढ़ने वाले दो छात्रों की दबंगों द्वारा सरेआम पिटाई और ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना पर एसएसपी राजकरन नय्यर ने बड़ी कार्रवाई की है।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

गोरखपुर जनपद के पीपीगंज थाना क्षेत्र में दो दिन पहले ई-लाइब्रेरी में पढ़ने वाले दो छात्रों की दबंगों द्वारा सरेआम पिटाई और ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना पर एसएसपी राजकरन नय्यर ने बड़ी कार्रवाई की है।
घटना के बाद पुलिस की लापरवाही मानते हुए, एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से पीपीगंज के थानेदार को लाइन हाजिर कर दिया है।
मामले की गंभीरता
सूत्रों के मुताबिक, इस हिंसक हमले में क्षेत्र के कुख्यात ‘रेड गैंग’ और ‘AK-47 गैंग’ के सदस्यों के शामिल होने की खबर आई थी। दबंगों ने छात्रों को पीटते हुए सड़क तक घसीटा और ग्रामीणों के बीच-बचाव करने पर फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए थे, जिससे कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए थे।
नया थानेदार नियुक्त
एसएसपी राजकरन नय्यर ने साफ कर दिया कि किसी भी कीमत पर कानून-व्यवस्था से समझौता नहीं होगा और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अब सब इंस्पेक्टर अरुण सिंह को पीपीगंज का नया थाना प्रभारी बनाया गया है। उन्हें क्षेत्र में गैंगवार और दबंगई पर नकेल कसने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
गोरखपुर जनपद के पीपीगंज थाना क्षेत्र में दो दिन पहले ई-लाइब्रेरी में पढ़ने वाले दो छात्रों की दबंगों द्वारा सरेआम पिटाई और ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना पर एसएसपी राजकरन नय्यर ने बड़ी कार्रवाई की है। pic.twitter.com/8q0bbLBwaT
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 29, 2025







