
महराजगंज

महराजगंज जनपद के सिसवा नगरपालिका के गांधी नगर वार्ड स्थित श्रीकृष्णा गौशाला में बुधवार को गोपाष्टमी का पर्व बड़े ही धूमधाम और भक्तिभाव के साथ मनाया गया।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

महराजगंज जनपद के सिसवा नगरपालिका के गांधी नगर वार्ड स्थित श्रीकृष्णा गौशाला में बुधवार को गोपाष्टमी का पर्व बड़े ही धूमधाम और भक्तिभाव के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर महिला और पुरुष श्रद्धालुओं ने गौमाता का विधि-विधान से पूजन किया और आरती उतारी।
गोपाष्टमी के लिए गौशाला को विशेष रूप से सजाया गया था। सुबह से ही नगर के श्रद्धालु गौशाला पहुंचने लगे। उन्होंने श्रद्धापूर्वक गौमाता और बछड़ों के सींगों को हल्दी, कुमकुम और फूलों से सजाया। श्रद्धालुओं ने गौमाता को वस्त्र, चुनरी अर्पित की और हरा चारा, गुड़, गेहूं, रोटी तथा खीर का भोग लगाया।
धार्मिक मान्यता
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी के दिन ही बाल कृष्ण ने पहली बार माता यशोदा से गाय चराने की अनुमति मांगी थी।
इस कार्यक्रम में बाबूलाल अग्रवाल, शिव अग्रवाल, आशुतोष भालोटिया, महेंद्र अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, विपिन अग्रवाल, मनीष शर्मा, नामित भालोठिया सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
मंदिर तोड़ने का विवाद और सांसद जगदंबिका पाल का विरोध, पड़ गया भारी? डीएम राजा गणपति आर के तबादले पर गर्माया चर्चाओं का बाजारhttps://t.co/fzoc4vtGLf
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 28, 2025







