
सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर जनपद के कपिलवस्तु थाना क्षेत्र में एक गंभीर मामला सामने आया है।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

सिद्धार्थनगर जनपद के कपिलवस्तु थाना क्षेत्र में एक गंभीर मामला सामने आया है, जहाँ एक नाबालिग लड़की को ब्लैकमेल कर बार-बार दुष्कर्म किया गया। पुलिस ने इस मामले में एक मुख्य आरोपी सहित आठ लोगों के खिलाफ रेप, ब्लैकमेलिंग और आईटी एक्ट की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
वीडियो बनाकर फंसाया
पुलिस के मुताबिक, पास के गांव के युवक जुनैद ने दोस्ती के बहाने नाबालिग को प्रेम जाल में फंसाया और गुप्त रूप से उसका आपत्तिजनक वीडियो बना लिया। जब लड़की ने उससे दूरी बनानी चाही, तो जुनैद ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे धमकाया और शोषण किया।
जानकारी के अनुसार बताते चले की जांच में यह खुलासा हुआ कि जुनैद ने वह वीडियो अपने सात अन्य साथियों— हलीम, मुमताज, अरीफ, कमर, श्यान, शाबाब और हसीफ को भी दिखाया। इन सभी आरोपियों ने भी वीडियो के सहारे नाबालिग को धमकाया और जबरन शारीरिक शोषण किया।
परिजनों ने दर्ज कराई शिकायत
लंबे समय तक डर के कारण चुप रही पीड़िता ने साहस जुटाकर परिजनों को पूरी घटना बताई, जिसके बाद कपिलवस्तु कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने सभी आठों आरोपियों के खिलाफ धारा 376, 506, 354, 120बी और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत केस दर्ज किया है।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई विशेष टीमें गठित की गई हैं और छापेमारी शुरू कर दी गई है। मामले की जांच महिला उप निरीक्षक और साइबर सेल टीम को सौंपी गई है, जो यह भी देख रही है कि वीडियो सोशल मीडिया पर तो अपलोड नहीं हुआ।
सीओ सदर विश्वजीत शौर्य ने कहा कि यह अत्यंत गंभीर अपराध है, सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। घटना को लेकर इलाके में गहरा आक्रोश है।
GK Questions : एफिल टॉवर किस देश में स्थित है?सोचने की शक्ति को बढ़ा देने वाले महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरhttps://t.co/mylmyP9vrh
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 29, 2025







