सिद्धार्थनगर: जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी.एन. ने कार्यभार संभालते ही कलेक्ट्रेट का किया औचक निरीक्षण

सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर जनपद के नए जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी.एन. ने मंगलवार देर रात कार्यभार संभालने के पहले दिन ही विकास कार्यों और जनता के लंबित मामलों की गहन समीक्षा।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

सिद्धार्थनगर जनपद के नए जिलाधिकारी  शिवशरणप्पा जी.एन. ने मंगलवार देर रात कार्यभार संभालने के तुरंत बाद, बुधवार सुबह कलेक्ट्रेट भवन का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न विभागों के पटलों की समीक्षा करते हुए कर्मचारियों की उपस्थिति, फाइलों के निस्तारण की स्थिति और कार्यालयों की साफ-सफाई का जायजा लिया।डीएम ने राजस्व, विकास, शिक्षा, आपूर्ति और पंचायती राज सहित कई महत्वपूर्ण विभागों के पटलों का निरीक्षण किया और लंबित मामलों की जानकारी ली।जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि शासन की योजनाओं से संबंधित कार्यों में लापरवाही या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनता से जुड़े कार्यों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।

डीएम ने अधिकारियों को जिम्मेदारी, पारदर्शिता और टीम भावना के साथ कार्य करने को कहा। उन्होंने दोहराया कि जनसुनवाई को प्रभावी बनाना और आम जनता की शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी बलराम सिंह सहित अपर जिलाधिकारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

 

Voice Of News 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *