टी20 महासंग्राम : सूर्या की अगुवाई में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मुकाबला आज ,वनडे सीरीज गंवाने के बाद टीम इंडिया की वापसी पर नजर

स्पोर्ट्स डेस्क

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से गंवाने के बाद, भारतीय क्रिकेट टीम आज बुधवार से पांच मैचों की टी20 सीरीज में कंगारुओं का सामना करेगी।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से गंवाने के बाद, भारतीय क्रिकेट टीम आज बुधवार से पांच मैचों की टी20 सीरीज में कंगारुओं का सामना करेगी। सीरीज का पहला मुकाबला कैनबरा के मानुका ओवल में खेला जाएगा। टीम इंडिया इस सीरीज में युवा बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की अगुआई में उतरेगी, जिनसे फॉर्म में वापसी की उम्मीद रहेगी।

दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर

यह टी20 सीरीज काफी रोमांचक होने की उम्मीद है, क्योंकि दोनों ही टीमें बेहतरीन फॉर्म में हैं। भारत ने पिछले 10 में से आठ टी20 मुकाबले जीते हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने भी पिछले 10 में से आठ में जीत दर्ज की है। भारतीय टीम लगभग वही प्लेइंग-11 उतार सकती है जिसने हाल ही में एशिया कप का खिताब जीता था।

सैमसन और बुमराह की वापसी

विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन को जितेश शर्मा पर तरजीह मिल सकती है, क्योंकि उन्होंने एशिया कप के दौरान विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली थी। गेंदबाजी विभाग में, स्पिन का जिम्मा अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती संभालेंगे। वहीं, तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह (जो वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं थे) और अर्शदीप सिंह की वापसी तय मानी जा रही है।

पिच और संयोजन पर नजर

मानुका ओवल की पिच पर बाउंस देखने को मिल सकती है। ऐसे में, अगर टीम तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरती है तो हर्षित तेज गेंदबाजी में बुमराह और अर्शदीप का साथ दे सकते हैं, लेकिन इस स्थिति में रिंकू सिंह के लिए प्लेइंग-11 में जगह बनाना मुश्किल हो सकता है। यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम पहले टी20 में किस संयोजन के साथ मैदान पर उतरती है।

पहले टी20 के लिए संभावित प्लेइंग-11

भारत

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।

ऑस्ट्रेलिया

ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मार्कस स्टोइनिस, मिचेल ओवन, सीन एबॉट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनैमैन, जोश हेजलवुड।

 

Voice Of News 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *