
चौक ओवरी (महराजगंज)

महराजगंज जनपद के नगर पंचायत चौक में लोक आस्था का महापर्व छठ आज मंगलवार सुबह समस्त घाटों पर उगते हुए सूर्य (उदयाचलगामी) को अर्घ्य देने के साथ ही धूमधाम और भक्तिमय वातावरण में संपन्न हो गया।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

महराजगंज जनपद के नगर पंचायत चौक में लोक आस्था का महापर्व छठ आज मंगलवार सुबह समस्त घाटों पर उगते हुए सूर्य (उदयाचलगामी) को अर्घ्य देने के साथ ही धूमधाम और भक्तिमय वातावरण में संपन्न हो गया। श्रद्धालुओं ने इस चार दिवसीय कठिन व्रत का पारण किया।
प्रशासन और जनप्रतिनिधियों का सहयोग
इस पवित्र आयोजन को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने में प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
प्रशासन की व्यवस्था: मौके पर मौजूद प्रशासन द्वारा घाटों पर उचित व्यवस्थाएं की गईं, जिससे एक शांत और धार्मिक वातावरण बना रहा।
सभासदों का सहयोग: नगर के सभी वार्डों के सभासदगण भी घाटों पर मौजूद थे। उन्होंने पुलिस को शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखने में सक्रिय सहयोग प्रदान किया।
श्रद्धालुओं ने उत्साह के साथ इस महापर्व को मनाया। उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद सभी ने प्रसाद वितरित किया और एक-दूसरे को छठ महापर्व की बधाई दी।
महराजगंज जनपद के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परतावल–पिपराइच मार्ग पर सोमवार देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क पर फिसल गई, जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।@maharajganjpol pic.twitter.com/jnNZh2xzQO
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 28, 2025







