
अड्डा बाजार/महराजगंज

छठ महापर्व के अवसर पर सेमरहवां गांव के ऐतिहासिक कुवहंवा घाट पर आयोजित मेला इस बार अड्डा बाजार पुलिस चौकी के बेहतरीन प्रबंधन और मानवीय संवेदनशीलता के लिए यादगार बन गया।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

छठ महापर्व के अवसर पर सेमरहवां गांव के ऐतिहासिक कुवहंवा घाट पर आयोजित मेला इस बार अड्डा बाजार पुलिस चौकी के बेहतरीन प्रबंधन और मानवीय संवेदनशीलता के लिए यादगार बन गया। पुलिस टीम ने न केवल शांति और सुरक्षा सुनिश्चित की, बल्कि भीड़ में बिछड़े कई बच्चों को सकुशल उनके माता-पिता से मिलाकर मानवता की मिसाल पेश की।
मानवीय सहयोग बना मुख्य आकर्षण
कुवहंवा घाट पर लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी थी। भारी भीड़ के बीच, कई छोटे बच्चे अपने परिजनों से बिछड़ गए। पुलिस के जवानों ने तत्परता दिखाते हुए खोए हुए बच्चों को सुरक्षित अपने पास रखा और अथक प्रयासों के बाद उनके माता-पिता को ढूंढ निकाला।
बच्चों को उनके माता-पिता से मिलाते समय घाट पर भावुक दृश्य देखने को मिले, जिससे पुलिस के प्रति लोगों का विश्वास और मजबूत हुआ।
स्थानीय लोगों ने की सराहना
स्थानीय निवासी युनुस खान ने पुलिस के इस मानवीय प्रदर्शन की दिल खोलकर सराहना की। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ ड्यूटी नहीं, बल्कि संवेदनशीलता और इंसानियत है। अड्डा बाजार चौकी ने जो प्रदर्शन किया है, वह अविस्मरणीय है।”
अविस्मरणीय प्रदर्शन
बच्चों को मिलाने के अलावा, पुलिस चौकी टीम ने ट्रैफिक प्रबंधन से लेकर सुरक्षा व्यवस्था तक, हर मोर्चे पर सराहनीय प्रदर्शन किया और पूरी व्यवस्था को शांतिपूर्ण बनाए रखा। युनुस खान ने पूरी चौकी टीम को बधाई देते हुए कहा कि पुलिस के इन प्रयासों ने यह विश्वास मजबूत किया है कि वर्दी के पीछे एक संवेदनशील हृदय है, जो जनता की सेवा और सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है। पुलिस के इस सकारात्मक कार्य की पूरे क्षेत्र में प्रशंसा हो रही है।
महराजगंज जनपद के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परतावल–पिपराइच मार्ग पर सोमवार देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क पर फिसल गई, जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।@maharajganjpol pic.twitter.com/jnNZh2xzQO
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 28, 2025







